BUSINESS

एडीबी के नए अध्‍यक्ष मसातो कांडा ने संभाला कार्यभार

एडीबी के नए अध्यक्ष मासातो कांडा का फाइल फोटो
एडीबी के नए अध्यक्ष मासातो कांडा का फाइल फोटो

नई दिल्ली/मनीला, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । मासातो कांडा ने सोमवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के 11वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। उन्‍होंने मासात्सुगु असकावा की जगह ली है। अंतरराष्‍ट्रीय वित्त और विकास नीति में करीब 4 दशकों के अनुभव के साथ कांडा को उनके दूरदर्शी नेतृत्व और बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान उनके निर्णायक हस्तक्षेप के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है।

मासातो कांडा ने अपने पूर्ववर्ती मासात्सुगु असकावा के प्रति उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए अटूट प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्‍होंने कहा कि एडीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सौंपे गए दायित्व के तहत इस मजबूत विरासत को आगे बढ़ाने, पूरे एशिया और प्रशांत क्षेत्र में टिकाऊ, समावेशी और लचीला विकास करने का संकल्प व्यक्त किया। कांडा ने कहा, हमारे क्षेत्र के लिए इस महत्वपूर्ण क्षण में एडीबी अध्यक्ष की भूमिका निभाने पर मुझे बहुत गर्व है। उन्‍होंने कहा, हमारे 69 सदस्यों के विश्वास और हमारे समर्पित कर्मचारियों के मजबूत समर्थन के साथ मैं सतत, समावेशी और लचीले विकास को बढ़ावा देने के लिए एडीबी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम मिलकर विकास की चुनौतियों का सामना करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि एडीबी इस क्षेत्र के लिए पसंदीदा भागीदार बना रहे।

उन्‍होंने कहा कि मैं क्षेत्रीय सहयोग को गहरा करने, निजी क्षेत्र के संसाधनों को जुटाने और जलवायु कार्रवाई को आगे बढ़ाने और एडीबी के प्रतिभाशाली कर्मचारियों के समर्थन से हमारे साझा दृष्टिकोण को ठोस, प्रभावशाली परिणामों में बदलने के लिए अपने विश्वसनीय भागीदारों के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं। मैं आपको एशिया और प्रशांत के लिए एक उज्जवल भविष्य की ओर हमारी यात्रा पर अंतर्दृष्टि और अपडेट साझा करने के लिए मेरे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top