HEADLINES

मप्र में सोलर एनर्जी और पावर के क्षेत्र में अडानी ग्रुप करेगा 4500 करोड़ रुपये का निवेश

मप्र में सोलर एनर्जी और पावर के क्षेत्र में अडानी ग्रुप करेगा 4500 करोड़ रुपये का निवेश

भोपाल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में सोलर एनर्जी और पावर के क्षेत्र में अडानी ग्रुप 4500 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रहा है। यह निवेश प्रस्ताव फाइनल हो गया है। प्राइवेट क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और मल्टीस्पेशियलटी अस्पतालों के साथ शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रस्ताव आए हैं। छिंदवाड़ा के लिए भी एक-एक हजार करोड़ से अधिक के दो प्रस्ताव आए। इस तरह प्रदेश में वृहद इकाई के लिए कुल 17 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्राप्त हुए हैं।

शनिवार को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों के साथ वन-टू-वन और राउंड टेबल चर्चा की। इस दौरान कई क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव मिले। कार्यक्रम में मंत्री चैतन्य कश्यप, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, धर्मेन्द्र लोधी, लखन पटेल भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव में प्रदेश की 29 औद्योगिक इकाइयों के लोकार्पण और 38 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया। प्रदेश के विभिन्न 10 स्थान से जन-प्रतिनिधि लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम से जुड़े। इनमें कुल 1500 करोड रुपये का निवेश होगा और 4500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। औद्योगिक इकाइयों को आशय-पत्र सौंपे गये, जिससे करीब 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

अशोक लीलैंड का करारनामा

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में 600 करोड रुपये के निवेश के लिए अशोक लीलैंड और आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड के बीच करारनामा हुआ। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में यह नया कदम है। यह रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश है। साथ ही सहयोग क्षेत्र में विकास और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रक्षा संस्थान के लिए अब तक तोप निर्माण का कार्य होता रहा है, अब सेना के लिए टैंक भी बनाये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 औद्योगिक पार्क के माध्यम से कुल 517 लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों द्वारा पौने छः हजार करोड़ का निवेश किया गया, जिससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिला है।

(Udaipur Kiran) तोमर / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top