Jharkhand

अदाणी फाउंडेशन ने छह सरकारी स्कूलों में आयोजित किया समर कैंप

गोड्डा, 23 मई (Udaipur Kiran) । अदाणी फाउंडेशन के उत्थान कार्यक्रम के तहत पावर प्लांट के निकट के छह सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कक्षा छह से आठ तक के 500 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ये सभी समर कैंप अदाणी पावर प्लांट के निकट के गांव मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, कौड़ीबहियार, परासी और सोनडीहा के स्कूलों में आयोजित किया गया।

19 से 24 मई तक आयोजित होने वाले इस कैंप का उद्देश्य बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक और व्यावहारिक बनाना है। हर रोज सुबह आठ से दस बजे तक चलने वाले इस समर कैंप में बच्चे कई तरह की रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, जिनमें बैज डिज़ाइन, यूनिफॉर्म सज्जा, स्कूल परिसर की सफाई, बिजली की बुनियादी समझ, जल संरक्षण और मनी मैनेजमेंट शामिल हैं। इन गतिविधियों ने बच्चों में टीमवर्क, अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और पर्यावरणीय जागरूकता का विकास किया।

19 मई को कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा के जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार भी उपस्थिति रहे। उन्होंने शिविर में आए बच्चों को प्रोत्साहित किया और इस तरह के प्रयासों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

अदाणी फाउंडेशन की ओर से समर कैंप का अगला सत्र 30 मई से 4 जून तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बच्चों को और भी रोचक जानकारी और गतिविधियां सीखने का नया अनुभव मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top