Jharkhand

अदाणी फाउंडेशन ने आदिवासी जैविक धरती प्रोड्यूसर कंपनी का किया गठन

कार्यक्रम पर उपस्थित लोग

गोड्डा, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । गोड्डा प्रखंड के डुमरिया गांव में किसानों को बढावा देने के उद्देश्य से आदिवासी जैविक धरती प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन करते हुए एफपीओ के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस एफपीओ के गठन में अदाणी फाउंडेशन की अहम भूमिका रही है।

कार्यक्रम में डुमरिया पंचायत के उपमुखिया, अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी, एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन गोड्डा के सीएसआर प्रमुख ने एफपीओ की महत्ता और सरकारी व कृषि विभागों से मिलने वाले संसाधनों के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जैविक खेती के फायदे बताते हुए किसानों को इसके प्रति जागरूक किया।

ग्रामीणों और एफपीओ सदस्यों ने नए कार्यालय के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस पहल से जैविक खेती को बढ़ावा मिलने और किसानों को नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top