फिल्म प्लाट नंबर-302 का होगा वल्र्ड प्रीमियर, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के
लिए चयनित
हिसार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । आदमपुर की प्रतिभाशाली बेटी अंजलि शर्मा आगामी
11वें राजस्थानी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर
आएंगी। प्लाट नंबर-302 फिल्म एक से पांच फरवरी तक जोधपुर में आयोजित होने वाले फेस्टिवल
में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म का प्रीमियर विशेष आयोजन में होगा, जो राजस्थानी सिनेमा
को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।
फिल्म के डायरेक्टर विजय सुथार ने मंगलवार को बताया कि प्लाट नंबर-302 एचआइवी
जैसे एक सामयिक और समाजिक मुद्दे को प्रमुखता से पेश करती है। यह फिल्म एक ऐसी लडक़ी
की कहानी पर आधारित है जो एचआइवी संक्रमित है लेकिन समाज उसके पीछे का कारण जाने बिना
उसे बदचलन घोषित कर देता है, लडक़ी की मौत के पीछे की वजह जानने के लिए पुलिस की तहकीकात
फिल्म को सस्पेंस से भरपूर बनाती है। विजय सुथार और विक्रम सिंह द्वारा निर्मित इस
फिल्म में सास-बहु और फ्लेमिंगो, मिशन रानीगंज और पद्मावत जैसी फिल्मों में अभिनय कर
चुकी अलीशा सोनी, अल्ताफ हुसैन, अंजलि शर्मा आदमपुर, सीमा दिनोदिया, दीपक गुर्जर, अभिषेक
जांगिड़, रामकेश मीणा, अश्मिता मीणा, रिया सैन और रुद्र खत्री, एसएन लक्ष्यकार, महेश
योगी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। फिल्म के लेखक विजय सुथार हैं, सिनेमेटोग्राफी राज
आशिवाल की है जबकि संगीत डीजे भराली का है। निर्माताओं ने बताया यह फिल्म सात फरवरी
से राजस्थान, बैंगलरु और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म की
थीम समाज में एचआइवी जैसी गंभीर बीमारी के बारे में समाज में व्याप्त भ्रांतियों के
कारण इंसान के व्यक्तिगत जीवन में आने वाली परेशानियों को उजागर करती है, जो दर्शकों
को सोचने पर मजबूर करेगी। बता दे, अंजलि शर्मा आदमपुर के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल
में कार्यरत आनंद शर्मा और नृत्य शिक्षिका प्रतिभा शर्मा की बेटी हैं।
अंजलि के दादा पशुपालन विभाग में सहायक निदेशक के पद से सेवानिवृत डा. रामेश्वर
लाल शर्मा है जो क्षेत्र के जाने माने पशु चिकित्सक थे। दादी कांता शर्मा राजकीय कालेज
में अतिथि व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अंजलि की छोटी बहन आस्था
ठाकुर शर्मा नोएडा स्थित एएएफटी इंस्टीट्यूट से फोटोग्राफी में स्नातक कर रही हैं।
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी ने बताया कि अंजलि हमेशा से
ही होनहार छात्रा रही है। बचपन से ही उसे पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग का भी शौक था। बाद
में अंजलि ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालिंदी कालेज से स्नातक और जयपुर यूनिवर्सिटी
से ड्रामा में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। दिल्ली में रहते हुए अंजलि ने एक संस्थान
के साथ आजमगढ़, दिल्ली, नोयडा, पटियाला और पुरी, उड़ीसा आदि शहरों में कोमल गांधार,
लोहकूट, अरे शरीफ लोग, जब शहर हमारा सोता है, उरुभंगम व अंधा युग जैसे कई नाटकों का
मंचन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके अलावा, उन्होंने स्टेज एप्प पर प्रसारित
होने वाली वेब सीरीज डाम में भी बेहतरीन अभिनय किया। अंजलि के परिवार, शिक्षकों और
क्षेत्र की संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने आगामी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अंजलि
का यह कदम साबित करता है कि ग्रामीण प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों
पर अपनी छाप छोड़ सकती हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर