Uttar Pradesh

मिड डे मील के फर्जी भुगतान की जांच में देरी पर भड़के एडी बेसिक

सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) बुद्ध प्रिय सिंह

मुरादाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला बंगला गांव दौलत बाग निवासी एक व्यक्ति ने मई माह में मिड डे मील के फर्जी भुगतान की शिकायत महानिदेशक शिक्षा विभाग लखनऊ से की गई थी। मामले में अभी तक जांच पूरी न होने पर सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) बुद्धप्रिय सिंह ने शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार को नोटिस भेजकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

मोहल्ला बंगला गांव दौलत बाग निवासी सेवक राजकुमार बाल्मिकी ने 13 विद्यालयों का नाम लिखकर शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि माह अक्टूबर 2023 में छमाही परीक्षा और फरवरी-मार्च 2024 में वार्षिक परीक्षा के बाद संबंधित स्कूलों में बच्चों का दस से 15 दिन का अवकाश घोषित किया था।विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का अवकाश रहा।

इस तरह गत छह माह में करीब 40 से 50 दिन माध्यमिक व सहायता स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील का वितरण नहीं किया गया। इसके बावजूद भी भोजन की आपूर्ति करने वाले एनजीओ ने इन अवकाश के दिनों में बच्चों की हाजिरी लगाकर खंड शिक्षा अधिकारी नगर और स्कूल के प्रधानाचार्यों के साथ मिलकर भुगतान करा लिया।

शिकायत के आधार पर 21 मई को एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एडी बेसिक ने कहा कि अभी तक बीएसए ने मामले की जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी हैं। इसलिए उनको जांच करने के लिए दोबारा निर्देश भेजे गए हैं। एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top