Uttar Pradesh

सामान्य जन के उपचार में एक्युप्रेशर एक वरदान : सतीश महाना 

अतिथिगण

–एक्युप्रेशर का विस्तार आवश्यक है : सतीश महाना

प्रयागराज, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विधान भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में सोमवार से शीतकालीन सत्र के दौरान एक्युप्रेशर संस्थान के उपचार एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर का शुभारम्भ हुआ। सभापति सतीश महाना ने उपचार की इस विधा को गरीब जनता के लिए स्वास्थ्य का वरदान बताया। कहा कि इस विधा का प्रसार अत्यधिक आवश्यक है।

यह जानकारी एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान की डॉ उर्वशी उपाध्याय ने देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में आज प्रथम दिवस सभापति सतीश महाना, प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे सहित अनेक विधायकगण एवं पदाधिकारियों ने उपचार प्राप्त किया। उपचार प्राप्त करने वालों में विधायक देवेन्द्र सिंह लोधी, फतेह बहादुर सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, बृजेश कुमार रावत, डॉ आर ए उस्मानी और डॉ रागिनी सोनकर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

डॉ उर्वशी ने बताया कि शिविर में संस्थान के निदेशक ए के द्विवेदी, आलोक कमलिया, विशाल जायसवाल, संजीत श्रीवास्तव, प्रमोद, सोनल दुबे उपचार एवं जागरूकता अभियान के तहत मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top