ENTERTAINMENT

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मुंबई में किराए पर लिया फ्लैट

उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस और बोल्ड लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की स्टाइल और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर उनके फैन्स उन्हें पसंद करते हैं। इस बार उर्वशी की चर्चा एक अलग वजह से हो रही है।

जानकारी मिली है कि उर्वशी रौतेला ने मुंबई में थ्री बीएचके फ्लैट लीज पर लिया है। वह कुछ समय तक इसी अपार्टमेंट में रहेंगी। जिसका फ्लैट किराया 6 लाख रुपये प्रतिमाह है। करीब 3600 वर्ग फीट एरिया वाले इस फ्लैट का कॉन्ट्रैक्ट उन्होंने सिर्फ तीन महीने के लिए किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस वक्त उनके नाम की चर्चा हो रही है। उर्वशी का यह रेंट एग्रीमेंट 16 दिसंबर को रजिस्टर्ड हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस फ्लैट के लिए 19.50 लाख रुपये डिपॉजिट किए हैं, लेकिन अभी भी उर्वशी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो 30 साल की उर्वशी सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में पदार्पण हुआ। इसके बाद वह फिल्म ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में भी नजर आईं।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top