ENTERTAINMENT

मां बनीं एक्ट्रेस सोनाली सहगल, बेटी को दिया जन्म

सोनाली सहगल

फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ फेम पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं। सोनाली ने एक बेटी को जन्म दिया है। बच्चे के जन्म से खुश आशीष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

बिजनेसमैन आशीष सजनानी से 7 जून 2023 में शादी करने वाली सोनाली सहगल 35 साल की उम्र में मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। शादी के डेढ़ साल बाद सोनाली और आशीष एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गए हैं। बेटी के जन्म के बाद दोनों बेहद खुश हैं। आशीष ने अस्पताल में डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और बच्चे के जन्म की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की। इस वीडियो में उनके बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। सोनाली ने आशीष सजनानी के साथ पांच साल तक गुपचुप तरीके से एक-दूसरे को डेट किया और डेढ़ साल पहले मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए थे। इसके बाद सोनाली ने 16 अगस्त को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये खबर शेयर की कि वो और आशीष माता-पिता बनने वाले हैं।

सोनाली की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘जय मम्मी दी’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘सेटर्स’, ‘हाइजैक’, ‘वेडिंग पुलाव’ और ‘बूंदी’ में अभिनय किया है। सोनाली को ‘रायता’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘जाने कहूं से आई है’ के लिए भी जाना जाता है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top