टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। श्रद्धा ने जुड़वा दाे बच्चों काे जन्म दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने बच्चों के जन्म की खबर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है।
शादी के तीन साल बाद श्रद्धा और उनके पति राहुल नागल माता-पिता बन गए हैं। श्रद्धा ने अपने बिस्तर के बगल में रखे गुब्बारों का एक वीडियो शेयर किया। इन गुब्बारों पर ‘बेबी बॉय’ और ‘बेबी गर्ल’ लिखा हुआ है। यानी उन्होंने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, इन दोनों के आने से हमारा परिवार पूरा हो गया है। ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी श्रद्धा अब जुड़वा बच्चों की मां हैं। अद्रिजा रॉय, स्वाति कपूर, रूही चतुर्वेदी, कृष्णा मुखर्जी, ट्विंकल वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने कमेंट कर श्रद्धा को बधाई दी है। श्रद्धा की पोस्ट पर फैन्स ने भी लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है।
श्रद्धा ने तीन साल पहले राहुल से शादी की थीएक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की शादी वर्ष 2021 में हुई। श्रद्धा अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही हैं, जबकि उनके पति राहुल एक नौसेना अधिकारी हैं। दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई। उनकी शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। अब तीन साल बाद दोनों माता-पिता बन गए हैं और उनके घर जुड़वां बच्चे आए हैं।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे