Maharashtra

कचरा बीनने वाले स्वच्छता दूतों का सम्मान हो,कोरम मॉल में कार्यक्रम में शामिल हुई अभिनेत्री मधुरानी

Respect sanitation ambassadors who collet garbage

मुंबई,29सितंबर (हि. स. ) ।हर जगह स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, इसी के तहत ठाणे नगर निगम की ओर से शहर में विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। ठाणे बदल रहा है..यह दृश्य रूप में देखा जा चुका है और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर निगम के माध्यम से सफाई एजेंट, सफाई कर्मचारी, कूड़ा उठाने वाले काम कर रहे हैं। प्रसिद्ध अभिनेत्री मधुरानी प्रभुलाकर ने कहा कि कचरा एकत्रित करने वाले स्वच्छता दूतों का सम्मान हो ,यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी मदद करें और महिला कचरा बीनने वालों के काम को कम करें,। आइए हम अपने घरों में गीले कचरे को सूखे कचरे से अलग करें। अगर हमें कभी सड़क पर ये कचरा बीनने वाले स्वच्छता दूत मिलते हैं, तो आइए हम उनका सम्मान करें ।

देश स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। इसी के तहत ठाणे नगर निगम के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को कोरम मॉल में स्वच्छता सेवा 2024 की थीम पर आधारित स्वच्छमेव जयते उत्सव स्वच्छते 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सांसद नरेश म्हस्के, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी, जी.जी. गोदेपुरे, प्र. उप जनसंपर्क अधिकारी प्राची दिंगणकर, उप मुख्य स्वच्छता निरीक्षक लक्ष्मण पुरी, स्वच्छता निरीक्षक मुकेश नेस्वांकर एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की अवधारणा के जवाब में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में पूरे महाराष्ट्र में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। ठाणे नगर निगम के माध्यम से शहर में विभिन्न स्थानों पर प्रकृति स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का अभियान चल रहा है। सांसद नरेश म्हस्के ने हम सभी से शहर को स्वच्छ रखने की पहल करने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में भाग लेना चाहिए, और ‘जब हम तय करेंगे कि मैं अपना कचरा सड़क पर नहीं फेंकूंगा, तभी हमारा ठाणे शहर बनेगा साफ’और सुथरा।

इसी तरह कलांकुर इंस्टीट्यूट के गौरी और सौरव शर्मा ने कथक नृत्य के माध्यम से संदेश दिया कि आओ स्वच्छता की लौ जलाएं। बारिश बीत गई और उनके साथियों ने भरुड़ प्रस्तुत कर गीला कचरा, सूखा कचरा छांटकर अपने शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बताया गया कि सड़कें साफ रखें, सड़कों पर कूड़ा-कचरा न फेंकें। स्वत्व ठाणे ड्रम सर्कल और वास्तु शास्त्र कॉलेज ऑफ इंडियन एजुकेशन सोसाइटी ने अपशिष्ट पदार्थों से बने उपकरणों की मदद से ‘कबाड़ बैंड’ की अनूठी अवधारणा प्रस्तुत करके दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही ‘अगाउ पोरे’ के स्टैंड अप कॉमेडी कलाकार अथर्व हिंगणे की पहल पर स्वच्छता विषय पर एक स्टैंड अप शो भी प्रस्तुत किया गया. इस शो के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को मनोरंजक तरीके से बताया गया। कलाकुन आर्ट के ओंकार गजरे ने ‘स्वभाव स्वच्छता.. संस्कार स्वच्छता’ नाटक प्रस्तुत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top