Madhya Pradesh

दतिया पहुंची अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रणौत, मां बगलामुखी देवी के किये दर्शन 

कंगना रणौत ने किये मां बगलामुखी देवी के दर्शन

दतिया, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से भाजपा सांसद कंगना रणाैत शनिवार सुबह दतिया पहुंची। यहां उन्हाेंने विख्यात शक्तिपीठ मां पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और पीठ परिसर में स्थित महाभारतकालीन वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। पीठ के पुजारियों ने मंत्र उच्चारण के साथ माता की विशेष पूजा कराई।

कंगना रनौत झांसी से सड़क मार्ग से होते हुई सुबह करीब 10 बजे दतिया पहुंचीं। कंगना ने पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की। पीठ के पुजारियों और मंदिर प्रबंधन ने कंगना का मंदिर में स्वागत किया। पुजारियों ने उन्हें विधिपूर्वक पूजा विधि समझाई और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया। मंदिर का इतिहास सुनकर कंगना श्रद्धा भाव से झुक गईं। पूजा करने के बाद कंगना ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोगों से भी मुलाकात की। वहीं, कंगना के दौरे की खबर पाते ही उनके प्रशंसकों के साथ ही भाजपा नेता और स्थानीय लोग मां पीताबंरा पीठ पहुंच गए। कुछ लोगों ने उनके साथ तस्वीरे भी खिंचाई। भीड़ को देखकर पुलिस ने तगड़े सुरक्षा प्रबंध किए। दर्शन करने के बाद वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इससे पहले बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपने जन्मदिन पर भी शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर और बगलामुखी माता मंदिर पहुंचीं थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top