—श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन किया
वाराणसी,05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार ने मंगलवार शाम दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा (नदी) की आरती उतारी। विधिवत मंत्रोंच्चार के बीच मां गंगा का पूजन कर नौका बिहार भी किया। गंगा आरती देखने के बाद घाट पर गंगा सेवा निधि के पदाधिकारियों ने दोनों को प्रसाद और स्मृति चिंह भी दिया। गंगा आरती में शामिल होकर इस प्रमोशनल इवेंट को दोनों ने विशेष बनाया और शहर की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया। गंगा पूजन के बाद दोनों ने नमोघाट पर अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन भी किया। घाट पर फिल्म के प्रचार के दौरान अभिनेता को देखने के लिए युवाओं की भीड़ जमी रही। प्रमोशन से जुड़े यूनिट के सदस्यों के अनुसार कार्तिक आर्यन इस फिल्म में रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन,माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी।
गौरतलब हो कि कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, और इसके शोज का ‘हाउसफुल’ होना इस बात का सबूत है। इस हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स की खुशी एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। यूनिट के सदस्यों ने बताया कि इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और सिर्फ 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस सफलता के साथ, ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक के करियर में इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है। यह फिल्म बॉलीवुड की पसंदीदा हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी