Jammu & Kashmir

अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने कश्मीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की अपनी यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर किए पोस्ट

अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने कश्मीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की अपनी यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर किए पोस्ट

श्रीनगर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने कश्मीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों जिनमें एक मंदिर, एक मुस्लिम तीर्थस्थल और एक गुरुद्वारा शामिल है की अपनी यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

पंजाबी गायक ने इंस्टाग्राम पोस्ट की एक श्रृंखला में प्रतिष्ठित डल झील के किनारे ज़बरवान पहाड़ियों में आदि शंकराचार्य मंदिर, पुराने शहर में खानकाह तीर्थस्थल और श्रीनगर के रैनावारी क्षेत्र में एक गुरुद्वारा में प्रार्थना करने की क्लिप साझा की।

साझा किए गए वीडियो को कैप्शन देते हुए दिलजीत ने लिखा, “कश्मीर धरती पर स्वर्ग है।”

अन्य क्लिप में अभिनेता को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते, सभी उम्र के लोगों के साथ खुशियाँ बांटते और चिनार के पेड़ों की गिरती लाल पत्तियों से ढकी भूमि के विशाल विस्तार से गुजरते हुए भी देखा जा सकता है।

दिलजीत जो वर्तमान में अपने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर 2024 के हिस्से के रूप में देश का दौरा कर रहे हैं ने फिर डल झील में शिकारा की सवारी के दौरान पारंपरिक कश्मीरी चाय कहवा की चुस्की लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।

उन्होंने सोशल मीडिया पर क्लिप के साथ कैप्शन लिखा कि डल लेक स्टार मुस्ताक भाई का कहवा और अदनान भाई का रबाब।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top