HEADLINES

अभिनेता साेनू सूद ने किये बाबा महाकाल के दर्शन, अपनी फिल्म ‘फतेह’ के लिए मांगा आशीर्वाद

अभिनेता साेनू सूद ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
अभिनेता साेनू सूद ने किये बाबा महाकाल के दर्शन

-पूजन अर्चन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान

उज्जैन, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बालीवुड फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद अपने दोस्तों के साथ साेमवार काे उज्जैन पहुंचे। यहां उन्हाेंने अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ के लिए बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और उसके बाद नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया।

महाकालेश्वर के गर्भगृह के द्वार से मंदिर के पुजारी प्रशांत और प्रदीप शर्मा ने बाबा महाकालेश्वर की पूजा करवाई। बाबा महाकालेश्वर का अभिषेक करवाया। अभिनेता साेनू सूद ने भगवान महाकाल से अपनी मनोकामना मांगी। इसके बाद, मंदिर परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म ‘फतेह’ के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, मुझे खुशी है कि फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके प्रमोशन की शुरुआत भी मैंने बाबा महाकाल के आशीर्वाद से की है। मैंने भगवान महाकाल से यही दुआ मांगी है कि फिल्म ‘फतेह’ को सफलता मिले और यह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना सके।

अभिनेता सूद ने कहा कि हमारी फिल्म का प्रमोशन यहीं से शुरू होगा। उन्हाेंने कहा कि बाबा महाकाल से यही दुआ होगी कि ऐसी हमारा मार्गदर्शन करते रहे और फतेह की फतेह जरूर होगी। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल ही हैं, जो हमेशा प्रेरणा देते आएं हैं, जिसके कारण हम लोगों तक पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही मदद का सिलसिला जारी रहेगा, बस बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमारे ऊपर बना रहे।

बाबा महाकाल के दर्शन से पहले इंदौर एयरपोर्ट पर अभिनेता साेनू सूद मीडिया से बात करते हुए अपनी आने वाली मूवी ‘फतेह’ के बारे में बताया कि यह फिल्म साइबर फ्रॉड पर है। इसमें एक्शन का तड़का भी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए उज्जैन को चुना गया है। वहीं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हुई पदयात्रा और उनको ब्रजिंदर परवाना द्वारा दी धमकी को लेकर उन्हाेंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। देश में इस तरह की धमकी देना ठीक नहीं। लेकिन हमारे देश में कई धर्म हैं और गर्व है कि मैं हिंदू हूं। सभी धर्म का सम्मान भी करना चाहिए। अभिनेता ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि देश में शांति का माहौल जरूरी है। उन्हाेंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिखाफ सभी हिंदुओं को आवाज उठाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top