Uttrakhand

अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां गंगा में विसर्जित

अस्थि विसर्जन करते परिजन

हरिद्वार, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां आज विधि विधान के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित कर दी गईं। इस अवसर पर मनोज कुमार के बेटे, भाई और अन्य परिजन मौजूद रहे। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी इस मौके पर अभिनेता मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी।

गौरतलब है कि 4 अप्रैल को मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया था। अपने जीवनकाल में उन्होंने कई हिट फिल्में दी। देश भक्ति से ओतप्रोत फिल्में देने के कारण उनका नाम भारत कुमार भी पड़ गया था। उन्होंने पूरब और पश्चिम, उपकार, क्रांति और शहीद जैसी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्मों से देशवासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी।

मनोज कुमार का योगदान न सिर्फ भारतीय सिनेमा को एक नई दिशा देने में रहा, बल्कि उन्होंने देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर जीवंत कर एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। मनोज कुमार के बेटे और परिजनों ने वैदिक विधि के साथ पूजा कर मनोज कुमार की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कर उनकी सद्गति की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top