
—रोहनिया विधायक ने 101 लोगों को बनाया सक्रिय सदस्य
वाराणसी, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ मनाया । इस अवसर पर रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल के नेतृत्व में कनेरी, मोहनसराय स्थित जिला पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। सभी ने मिलकर केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल ने की।
इस दौरान विधायक डॉ. सुनील पटेल ने चारों जोनों से आए 101 लोगों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया। उन्होंने कहा कि इन नए सदस्यों की भागीदारी पार्टी को मजबूत बनाएगी। कार्यक्रम के दौरान हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। विधायक ने शहीद नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पटेल ने बताया कि प्रत्येक सक्रिय सदस्य को अपनी सदस्यता रसीद पर कम से कम 24 नए साधारण सदस्य बनाने होंगे, जिससे पार्टी का जनाधार मजबूत हो सके। इस अवसर पर दिनेश पटेल, डॉ. प्रेम, चंद्रशेखर, आदर्श कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा, युवा मंच के जिलाध्यक्ष मानस सिंह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
