गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के कर्मचारी “स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान में सक्रियता से भाग ले रहे हैं, जो सफाई और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित एक अभियान है। यह पहल 16 सितंबर से शुरू हुई और 2 अक्टूबर तक चलेगी, जो स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है और स्वच्छ भारत दिवस यानी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ समाप्त होगी।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष का विषय- “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” देश भर में स्वच्छता बनाए रखने में व्यक्तिगत दायित्व और सामूहिक कार्रवाई की भूमिका पर जोर दिया गया है। यह अभियान लोगों को उचित स्वच्छता का पालन, खुले में शौच से परहेज और स्टेशनों एवं रेल पटरियों को साफ रखने संबंधी जागरूक करने के लिए शुरू किया गया है। पहले दिन से ही रेल कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए रेल कॉलोनियों, कार्यस्थलों और स्टेशन परिसरों में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
उन्होंने बताया कि इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत 16 सितंबर को पूसीरे के मुख्यालय में स्वच्छता शपथ के साथ की गई, जिसमें सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और कर्मचारियों ने भाग लिया। गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया, जहां सफाई मित्रों को पीपीई किट के साथ सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। शिविर के दौरान उन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सफाई मित्रों के लिए न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़ टाउन, रंगिया और डिब्रूगढ़ के मंडल रेलवे अस्पताल में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए हैं।
पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने परिवार के सदस्यों के साथ 19 सितंबर को मालीगांव ऑफिसर्स कॉलोनी से रेलवे स्टेडियम तक वॉकथॉन में भाग लिया। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत नारे के साथ पूसीरे के सभी मंडलों में वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वच्छ पर्यावरण के साथ स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करने के लिए स्वच्छता ही सेवा 2024 (एसएचएस) के अवसर पर सभी मंडलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इसके अलावा पूसीरे के महाप्रबंधक और पूसीरे (निर्माण) के महाप्रबंधक अरुण कुमार चौधरी की अगुवाई में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अभियान के एक हिस्से के रूप में “एक पेड़ मां के नाम” पहल के तहत मालीगांव में पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अभियान के एक पहल के रूप में “वेस्ट टू आर्ट” अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए गुवाहाटी स्टेशन पर पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक अपशिष्ट उत्पादों की बिक्री का आयोजन किया गया। लोगों को साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पूसीरे की रेल कॉलोनियों में घर-घर जाकर स्वच्छता जागरूकता और कचरा संग्रहण अभियान चलाया जाता है।
——–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय