Haryana

यमुनानगर: ट्रॉली में भिड़ंत से एक्टिवा सवार बुजुर्ग की मौत

परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे

यमुनानगर, 25 मई (Udaipur Kiran) । बुड़िया स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रहे एक्टिवा सवार बुजुर्ग की खड़ी ट्राली में टक्कर होने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया। पुलिस ने ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान वरयाम सिंह (76) निवासी जगाधरी के रूप में हुई।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शी नदीम ने रविवार को बताया कि बुडिया मार्ग पर देवीलाल फार्मेसी इंस्टीट्यूट के सामने सड़क पर एक ट्रॉली खड़ी थी। बारिश होने के चलते बुजुर्ग व्यक्ति को सामने ट्रॉली दिखाई नहीं दी और उनकी एक्टिवा खड़ी ट्राली में जा टकराई। जिस कारण से इनके सिर पर गम्भीर चोट आई और इनकी मौके पर मौत हो गई।

बुडिया गेट पुलिस चौकी के प्रभारी गुरदयाल सिंह के अनुसार वरयाम सिंह अपनी एक्टिवा पर माथा टेकने जा रहे थे। जब वह देवी दयाल फार्मेसी इंस्टिट्यूट के पास पहुंचे वहां खड़ी एक ट्राली में पीछे से उनकी एक्टिवा टकरा गई। जिससे उनके सिर में काफी गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि उसे समय बारिश हो रही थी और शायद इनके चश्मे पर बारिश की बूंदे अधिक होने से इन्हें ट्रॉली दिखाई नहीं दी।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर ट्रॉली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top