
धमतरी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । होली पर्व नजदीक है। त्यौहार की तैयारी में लोग जुट गए हैं। इधर शहर व आसपास होली पर्व के चलते बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए डीएसपी यातायात ने ट्रैफिक पुलिस व जवानों की बैठक लेकर स्पष्ट चेतावनी दिए है कि तीन सवारी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। किसी तरह नरमी न बरतें।
ट्रैफिक डीएसपी मोनिका मरावी ने होली पर्व के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और दुर्घटनारहित संचालित किये जाने के लिए साेमवार को यातायात अधिकारियों की बैठक लेकर कई दिशा-निर्देश दिए है। डीएसपी मरावी ने शहर के चौक-चौराहों में फिक्स प्वाईंट ड्यूटी में तैनात होने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सजग रहकर तीन सवारी, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों, ओव्हर स्पीड चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने निर्देश दिए है। वहीं पर्व के दिन मुखौटा लगाकर, हुडदंग करते हुए चलने वाले वाहन चालकों पर विशेष निगाह रखने के साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन कराने समझाईश देने के साथ कार्रवाई करने कहा है।
यातायात पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारियों को शहर के सदर मार्ग, बस स्टैंड, सिहावा मार्ग, गंगरेल रूद्री मार्ग एवं व्यस्तम मार्गों में निरंतर पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने निर्देशित किया गया है। वहीं ट्रैफिक डीएसपी ने वाहन चालकों से अपील की है कि होली पर्व पर दोपहिया वाहनों में तीन सवारी, ओव्हरस्पीड, शराब सेवन एवं नशापान एवं मुखौटा पहन कर वाहन न चलाए। किसी के ऊपर जबरन रंग ना डाले। यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। बाइक चलाने वालों पर कुछ लोग गर्म पानी को भी डाल देते हैं, इससे दुर्घटना की आशंका बना रहता है, ऐसे में इस तरह लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि होली पर्व आने में अब सिर्फ दो दिन शेष रह गया है। 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 14 मार्च को रंग-गुलाल का पर्व शहर समेत अंचल में मनाया जाएगा। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। रंग-गुलाल पर्व के दिन शहर व गांवों में ज्यादातर वाहन चालक व बाइक चालक शराब पीकर वाहन चलाते हैं, इस दौरान सड़क दुर्घटना की आशंका रहता है, इसे रोकने ट्रेफिक पुलिस अभी से जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
