Uttar Pradesh

श्मशान घाट में फैली अनियमताओं के जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीएम

शमशान घाट का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी

कानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और परखने के लिए रोजाना संबंधित विभागों और कार्यालयों के जाकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को बिधनू में बने राजकीय अन्त्येष्टि स्थल (श्मशान घाट) यहां पर फैली अनियमितताओं को देख उन्होंने संबंधित अधिकारियाें को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही है।

जिलाधिकारी ने शनिवार को ग्राम पंचायत कठारा, विकास खण्ड बिधनू में स्थित 25 लाख की योजना के अन्तर्गत बने राजकीय अन्त्येष्टि स्थल (श्मशान घाट) का स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य सड़क से अन्त्येष्टि स्थल के मुख्य द्वार तक कच्ची व ऊबड़-खाबड़ सड़क मार्ग है। मुख्य द्वार के गेट की सरिया अस्त-व्यस्त मिली व गेट का अधूरा भाग ही निर्मित है।

उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर करी कि अन्त्येष्टि स्थल आये दिन बन्द ही रहता है। अन्त्येष्टि स्थल के अन्दर लगे खड़ंजे अस्त-व्यस्त अवस्था में व कई जगह गड्ढ़ों से युक्त रहें, अन्त्येष्टि स्थल के नीचे लगे पिलर व मुख्य द्वार में जंग लग चुकी है। साथ ही शवों को स्नान कराने के लिये नल तो लगा मिला पर पानी नहीं आ रहा था। जिस पर सम्बन्धित पंचायत सचिव के विरूद्ध जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित कर निर्माण कार्यों में तेजी व पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता को अमल में लाने के निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top