Uttar Pradesh

जोतबही से अधिक उर्वरक बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई : संयुक्त कृषि निदेशक

जोतबही से अधिक उर्वरक बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर होगी कार्रवाई

मीरजापुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पिपराडाड़ स्थित कृषि भवन में मंगलवार को संयुक्त कृषि निदेशक डा. अशोक उपाध्याय ने संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक योगेंद्र पाल सिंह के साथ बैठक की। निर्देश दिया कि अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे तहसीलों में सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाए। उर्वरक की कालाबाजारी को रोका जाए।

उन्होंने कहा कि जिला कृषि अधिकारी प्रतिदिन निजी उर्वरक विक्रेता और समितियों का निरीक्षण करें। कालाबाजारी, ओवररेटिंग, अधिक भंडारण पर अंकुश लगाएं। कोई भी विक्रेता अगर जोतबही से अधिक उर्वरक की बिक्री करते मिलता है, तो जांच कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। तीनों जनपदों में उर्वरक विक्रय की सघन निगरानी के लिए कंट्रोल रुम बनाया गया है। विंध्याचल मंडल के किसान मीरजापुर में 9305731257, सोनभद्र में 7839882494 तथा भदोही में 7800341875 मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकते हैं। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी मीरजापुर डा. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जनपद में लगभग 13 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है। अक्टूबर में डीएपी लक्ष्य 4275 टन के सापेक्ष 5220 टन उपलब्ध है, जो लक्ष्य का 129 प्रतिशत है। एनपीके लक्ष्य के सापेक्ष 214 प्रतिशत है। जिला कृषि अधिकारी भदोही सतीश पांडेय ने बताया की अक्टूबर में डीएपी के कुल लक्ष्य 775 एमटी के सापेक्ष 920 एमटी उपलब्धता है, लक्ष्य का 119 प्रतिशत है। एनपीके लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता 448 प्रतिशत है। लगभग 12 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है। जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र एचके मिश्र ने बताया की माह अक्टूबर में डीएपी का कुल लक्ष्य 1968 टन के सापेक्ष 5468 टन उपलब्ध है, जो लक्ष्य का 278 प्रतिशत है। एनपीके लक्ष्य के सापेक्ष 443 प्रतिशत उपलब्ध है। लगभग 10 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top