Jharkhand

अवैध खनन पर हुई कार्रवाई, दो हाईवा जब्त, प्राथमिकी दर्ज

वाहन जब्त करते डीएमओ

रामगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त के निर्देशानुसार पतरातू अंचल अंतर्गत बालू खनिज के अवैध परिवहन व खनन की मिल रही शिकायत के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

बुधवार को डीएमओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान भुरकुंडा मतकमा चौक के समीप हाईवा वाहन संख्या जेएच 19 सी 9377 पर लगभग 800 घन फिट अवैध बालू लदा पाया गया। वहीं हाईवा वाहन (जेएच 02 बीए 07586 पर 650) घनफिट लदा हुआ बालू पाया गया। इसमें परिवहन चालान में अंकित 300 घन फिट से लगभग 350 घन फिट अधिक बालू लोड पाया गया। जिसके उपरांत दोनों हाईवा वाहनों को जप्त कर भदानी नगर ओपी को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top