CRIME

स्टंट करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई, 32 पॉवर बाइकों को किया जब्त

थाने में खड़ी जब्त की गई पॉवर बाईक

डूंगरपुर, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर डूंगरपुर शहर में तेज गति से पॉवर बाइकों को चलाकर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर 32 पॉवर बाइकों को जब्त किया है वहीं, एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव एवं दीपावली त्यौहार अवधि में शहर डूंगरपुर में चलाए जा रहे पॉवर बाइकर्स के खिलाफ विशेष अभियान के तहत शहर डूंगरपुर के भीड़ भाड़ वाले चौराहा, सड़कों व रिंग रोड, बर्ड सैंक्चुरी रोड पर तेज गति से पॉवर बाइकों को चलाकर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 पॉवर बाइकों को एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में जब्त किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान को जारी रखते हुए आगामी दिनों में भी पावर बाइकर्स के विरुद्ध और भी प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top