Uttar Pradesh

रातभर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चला अभियान, एक दर्जन ट्रकों पर हुई कार्यवाही

अभियान

जालौन, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । जालौन जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड एक दर्जन ट्रकों पर कार्यवाही की गई है।

बता दें कि बीती रात जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा व्याडवाल के साथ राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन, खनिज इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार राम एवं डकोर पुलिस के साथ 12 ट्रकों को निरूद्व किया गया। जिनमें से 01 ट्रक गिटटी और 11 ट्रक मौरंग के ओवरलोड थे। इसके अलावा, 02 ट्रैक्टर को भी निरूद्व किया गया।

इसी प्रकार, सुशील कुमार उपजिलाधिकारी कालपी के साथ सुरेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वितीय दल जालौन, अवधेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कालपी, यात्रीकर अधिकारी विनय पाण्डेय एवं उमेश कुमार खनिज विभाग के साथ 01 मौरंग भरा ट्रक बिना प्रपत्र के मण्डी समिति कालपी में निरूद्व किया गया एवं 03 ट्रक मौरंग ओवरलोड में कदौरा मण्डी में निरूद्व किये गये।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top