Chhattisgarh

रेत के अवैध परिवहन, भंडारण व ओव्हरलोडिंग पर कार्रवाई

रेत के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हुए।

धमतरी, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। तीन अप्रैल को रात में विभाग के अधिकारियों ने कुरूद के बंजारी क्षेत्र में ओव्हर लोडिंग में कार्रवाई करते दो हाईवा वाहनों को जब्त किया है। वहीं चार अप्रैल को अलसुबह ग्राम गाड़ाडीह में अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया है।

जिले के खनिज अधिकारी हीरादास भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया कि ओव्हर लोडिंग और अवैध रेत परिवहन के मामले में तीन वाहनों और अन्य दो वाहन सहित कुल पांच वाहनों को जब्त कर मंडी परिसर कुरूद में अभिरक्षा में रखा गया है। इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इन सभी प्रकरणों में खान एवं खनिज अधिनियम, गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत अर्थदंड वसूली की कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि धमतरी जिले में उत्कृष्ट क्वालिटी का रेत मिलता है, यही कारण है कि यहां का रेत छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों तक पहुंचता है। जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में प्रशासन द्वारा जितने रेत खदानों को अनुमति दी गई है उससे अधिक स्थान पर रेत का गैर कानूनी ढंग से उत्खनन किया जाता है। इसके चलते महानदी में लगातार रेत की कमी हो रही है। जल का ठहराव नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण साल भर अवैध अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए कलेक्टारेट तक पहुंचकर नारेबाजी करते रहते हैं, लेकिन छुटपुट कार्रवाई को छोड़ दिया जाए तो कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होती। यही कारण है कि रेत का उत्खनन बड़े पैमाने पर जिले में हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top