Jammu & Kashmir

अवैध खनन पर कार्रवाई-2 उत्खनन मशीनें जब्त, 7 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया

Action on illegal mining  2 excavation machines seized

कठुआ, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग कठुआ ने 2 उत्खनन मशीनें को जब्त किया है और उसमें शामिल अपराधियों पर 7 लाख से अधिक जुर्माना लगाया।

जानकारी के अनुसार एक इनपुट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनिज अधिकारी कठुआ नवीन कुमार के नेतृत्व में भूविज्ञान और खनन विभाग कठुआ की एक टीम ने कठुआ के गांव मनियारी में मौके पर पहुंची और बिना किसी कानूनी अधिकार के 2 उत्खनन मशीनों को लघु खनिज (मिट्टी) निकालते हुए पाया। वहीं डीएमओ कठुआ द्वारा मौके पर ही 02 उत्खनन मशीनों को जब्त कर लिया गया और पुलिस चौकी लाचीपुर को सौंप दिया गया। उल्लंघनकर्ताओं को कड़ा संदेश देने के लिए डीएमओ कठुआ ने अपराधियों पर 7 लाख से अधिक जुर्माना लगाया। गौरतलब हो कि उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने पहले ही डीएमओ कठुआ को जिले में खनिजों के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निदेशक भूविज्ञान एवं खनन जम्मू-कश्मीर पुनीत शर्मा ने भी जिले में खनन संबंधी गतिविधियों पर सतर्क नजर रखने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top