
पौड़ी गढ़वाल, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शांति व्यवस्था भंग कर हुडदंग मचाने वाले 7 व्यक्तियों पर कोटद्वार पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर इन दिनों पुलिस लगातार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर शांति व्यवस्था भंग कर हुडदंग मचाने वालों पर कार्रवाई काे लेकर अभियान चला रही है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए 7 व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने के जुर्म में गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध उत्तराखण्ड़ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर मर्यादा में रहने की हिदायत दी। बताया कि सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने पर तडियाल चौक कोटद्वार निवासी अमित रावत, लैंसडौन निवासी सागर, शुभम, बालासौड़ निवासी अखिलेश जोशी, कौडिया निवासी ऋतिक, सागर, मोहम्ममदुर देहात बिजनौर निवासी मनीष कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
