अलवर , 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जैसे-जैसे सर्दी अपना जोर दिखाती जा रही है, वैसे-वैसे क्षेत्र में गोतस्करी की घटनाएं भी बढ़ रहीं हैं। रविवार को राजगढ़ थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 24 गोवंशो से भरे हुई एक केंट्रा को राजगढ़ पुलिस व गोरक्षकों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ा है।
एएसआई धारासिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पिनान के समीप एक वाहन में गायों को ले जाया जा रहा है। जिसको गोरक्षकों व पुलिस ने पीछा किया तो चालक गोवंशों से भरी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गोवंशों को राजगढ़ कस्बे के भौरंगी धाम गौशाला में भेज दिया है। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। गोरक्षकों ने बताया कि गो तस्करों ने अपना वाहन तिरपाल से ढका हुआ था, जिससे किसी को भी अंदाजा नहीं हो सकता कि उसमें गोवंश भरे हुए थे। सर्दी में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी होती हैं। एक्सप्रेस वे पर पहले भी गोतस्करो द्वारा कई वाहनों को पकड़ पुलिस को सौंपा गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार