CRIME

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई: 10 हजार 60 टैबलेट्स और ट्रामाडोल युक्त 150 कैप्सूल सहित एक आरोपित गिरफ्तार

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई: 10 हजार 60 टैबलेट्स और ट्रामाडोल युक्त 150 कैप्सूल सहित एक आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजस्थान एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने हिंडौन पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने आरोपी के पास से साइकोट्रोपिक पदार्थ अल्प्राजोलम युक्त 10 हजार 60 टैबलेट्स और ट्रामाडोल युक्त 150 कैप्सूल जब्त किया। फिलहाल राजस्थान एनसीबी आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।

एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी ने कि यह ऑपरेशन जयपुर जोनल यूनिट और हिंडौन सिटी पुलिस के साथ मिल कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बल्लू उर्फ जगदीश (50) निवासी शाहगंज तुलसीपुरा, हिंडौन को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपी के पास से साइकोट्रोपिक पदार्थ अल्प्राजोलम युक्त 10 हजार 60 टैबलेट्स और ट्रामाडोल युक्त 150 कैप्सूल जब्त किए। एनसीबी जयपुर जोनल यूनिट ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी बल्लू उर्फ जगदीश से पूछताछ जारी है। पता चल सके की वह मादक पदार्थ कहां से लेकर आया। उसे यह कहां लेकर जाने वाला था। जिससे मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top