RAJASTHAN

नागौर में वंचित परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के लिए डीपीआर बनाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन- उर्जा राज्यमंत्री

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । उर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि नागौर जिले में विद्युत कनेक्शन से वंचित परिवारों को चिन्हित कर डीपीआर बनाने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि डीपीआर बनने के बाद केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने पर वंचित परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जायेगे।

उर्जा राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनवरी 2024 तक के सर्वे के आधार पर नागौर जिले में 12 हजार 820 घरेलू विद्युत कनेक्शन से वंचित परिवारों को चिन्हित किया गया है।

इससे पहले विधायक अजय सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 15 मार्च 2022 को सौभाग्य योजना समाप्त हो चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top