
मुरादाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के नागपुर में शांति और साैहार्द काे बिगाड़ने,अफवाह फैलाने व हिंसा करने वाले आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने बुधवार को तीव्र भर्त्सना करते हुए कही। उन्हाेंने कहा कि विवादित क्रब के स्थान पर धनाजी जाधव, संताजी घोरपड़े व छत्रपति राजाराम महाराज का स्मारक बनाया जाए।
विहिप के केन्द्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डाॅ गुप्ता ने कहा कि नागपुर में सोमवार रात्रि को जो आगजनी, हमला और उपद्रव की घटना, जाे एक समाज के वर्ग के द्वारा की गई है वह पूर्णतः निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा विभाग बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले किए गए। उन्होंने हिंदू समाज के अनेक घरों को निशाना बनाया और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। विश्व हिंदू परिषद इस सब की घोर शब्दों में निंदा करता है।
————–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
