HEADLINES

बांग्लादेशी नेताओं की बयानबाजी पर बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त तलब

India Bangladesh

नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने आज शाम साउथ ब्लॉक में तलब किया और बांग्लादेश के नेताओं की ओर से आ रहे भारत विरोधी बयानों पर नाराजगी जताई। भारत ने कहा कि ये बयान वास्तव में लगातार नकारात्मकता के लिए जिम्मेदार हैं।

भारत ने यह भी कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के हवाले से की जा रही टिप्पणियां उनकी व्यक्तिगत हैं और इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है। इसे भारत सरकार के रुख से जोड़कर देखने से भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मकता नहीं आएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणवीर जायसवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा है कि कार्यवाहक उच्चायुक्त को यह बताया गया कि भारत-बांग्लादेश के साथ सकारात्मक, रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध चाहता है, जिसे हाल की उच्च-स्तरीय बैठकों में कई बार दोहराया गया है। हालाँकि, यह खेदजनक है कि बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा दिए गए नियमित बयानों में भारत को नकारात्मक रूप से चित्रित किया जाता है। हमें आंतरिक व्यवस्था के मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है।

भारत ने उम्मीद जताई है कि भारत सरकार पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंध बनाने के लिए प्रयास करेगी। हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश भी माहौल को खराब किए बिना इसी तरह का प्रयास करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top