RAJASTHAN

पिंकसिटी प्रेस क्लब में अधिस्वीकरण कार्ड कैम्प आयोजित हुआ

पिंकसिटी प्रेस क्लब में अधिस्वीकरण कार्ड कैम्प आयोजित हुआ

जयपुर, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब में राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से अधिस्वीकरण कार्ड शिविर आयोजित हुआ। प्रेस क्लब में वरिष्ठतम पत्रकारों को अधिस्वीकरण नवीनीकरण के लिए असुविधा नही हो। इसके लिए आयोजित शिविर से वरिष्ठ पत्रकार सार्थियों में खासा उत्साह एवं प्रसन्नता थी।

क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने पत्रकारों की सुविधा के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। इस शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क के उपनिदेशक रजनीश शर्मा और पीआरओ ऑफिस से चारू मीणा व उनकी टीम का सहयोग रहा। शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं युवा अधिस्वीकृत पत्रकारों ने आवेदन किए एवं अपने अधिस्वीकरण नवीनीकरण के कार्ड प्राप्त किए।

दो दिवसीय शिविर में वरिष्ठतम (75साल से अधिक) पत्रकारों को आजीवन अधिस्वीकरण कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर प्रेस क्लब संस्थापक सदस्य, पूर्व अध्यक्ष, पूर्व महासचिव, पूर्व उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित हुए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top