Jharkhand

आचार्य श्री के प्रथम समाधि स्मृति दिवस पर हुआ  नित्य अभिषेक  

पूजन में शामिल लोग
पूजन में शामिल लोग

रामगढ़, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के मेन रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम आचार्य श्री अंतिम समय में उनके साथ रहे मुनिश्री 108 पूज्य सागर जी महाराज एवं मुनिश्री 108 अतूल सागर जी ससंघ के परम सानिध्य में समाधि दिवस का आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज रामगढ़ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः नित्य अभिषेक और शांति धारा मुनिश्री के मुखारविंद से कराई गई। उसके बाद चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, मुनिश्री को शास्त्र भेंट किया गया। इसके बाद विनयांजलि सभा का आयोजन हुआ, जिसमें ललित चूड़ीवाल, राजेंद्र चूड़ीवाल, मानिक पाटनी, राजू पाटनी, पंकज शास्त्री एवं योगेश सेठी आदि ने आचार्य श्री के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुनि संघ की ओर से आचार्य श्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया। अंत में मुनि संघ के सानिध्य में आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया मुनि संघ का प्रवास एवं सानिध्य हम सभी के अंधकारमय जीवन को आलोकित करता है, ऐसे आयोजन से समाज के सदस्यों में आचार्य श्री द्वारा बताए गए मार्गों को अनुसरण करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित दीपक शास्त्री एवं गायन हेमंत सेठी की टीम द्वारा किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top