Uttrakhand

कार में लगाई थी आग, आरोपित आठ माह बाद गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कार में आग लगाने के एक आरोपित को कलियर थाना पुलिस ने घटना के आठ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 25 नवम्बर 2023 को थाना कलियर में डॉक्टर राकेश सैनी निवासी धनौरी ने तहरीर देकर उनकी कार में अज्ञात द्वारा आग लगा दिए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए, किन्तु आरोपित का कुछ पता नहीं चल पाया। जांच के दौरान आरोपित के बारे में पता चला और उसकी पहचान अंकित गिरी निवासी हरीपुरम कॉलोनी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। लेकिन आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था। जिस कारण से न्यायालय ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पुलिस ने आरोपित अंकित गिरी को तिरछा पुल धनोरी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित के अपराधिक इतिहास संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top