फिरोजाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना जसराना पुलिस टीम ने रविवार को महिला के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना जसराना प्रभारी शेर सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्होंने पुलिस टीम के साथ सूचना पर एक वाँछित अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र सुरेश निवासी नगला भाट थाना जसराना को खडीत नहर पुल के पास से जसराना से गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो वायरल की थी। पीड़िता ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़