फरीदाबाद, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि आरोपी मिथिलेश कुमार ने नशे में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी थी। घटना 8 जनवरी की है, जब मृतक बृजेश के भाई मुकेश ने पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी। शुरुआत में उन्होंने बताया था कि नशे की हालत में बृजेश शिव बाउंड्री के पास नाले में गिरकर डूब गया। लेकिन बाद में जांच में खुलासा हुआ कि यह एक हत्या का मामला था। पूछताछ में आरोपी मिथिलेश ने बताया कि वह नशे का आदी है और एक दिन पहले बृजेश के साथ उसका झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए उसने बृजेश को शराब पिलाई और फिर नुकीले हथियार से हमला कर उसे नाले में फेंक दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने थाना सरन में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी से और अधिक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर