देवरिया, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपदीय पुलिस ने हत्या की घटना में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं ।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि सुरौली थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर बीते दिन युवक शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह, जो बरांव थाना मदनपुर का रहने वाला था। उसकी अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया किइस सम्बन्ध में थाना सुरौली पर मृतक की मॉ की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। वांछित शेष अभियुक्त दीपक मिश्रा की तलाश में टीम लगी हुई थी।
शनिवार को एक सूचना पर थाना सुरोली क्षेत्रान्तर्गत विशुनपुर मोड़ तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया।
उसके पैर में गोली लगी हैं,जो ईलाजरत हैं। उसके पास से अवैध शस्त्र बरामद हुआ हैं। पुलिस टीम गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ कर रही हैं।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक