West Bengal

महिला पुलिसकर्मी से मोबाइल छीनने की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

महिला पुलिसकर्मी से मोबाइल छीनने की कोशिश, आरोपित गिरफ्तार

मालदह, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिला पुलिसकर्मी की जैकेट की जेब से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के दौरान सोमवार को एक मोबाइल चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया। महिला सिपाही युवक को थाने ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालदह जिला पुलिस की एक महिला कांस्टेबल अनन्या देवी सोमवार सुबह मालदह जिला अदालत आईं थीं। वह इंग्लिश बाजार थाने में कार्यरत है। उनके पति उनके साथ थे। उनकी पोस्टिंग साइबर क्राइम थाने में है। सुबह वे शहर के हृदय स्थल फोआरा मोड़ पर नाश्ता कर रहे थे। दालपुड़ी में एक दुकान पर खड़े होने के दौरान एक अजनबी व्यक्ति अनन्यादेवी के करीब खड़ा था। जैसे ही उसने दालपुड़ी की प्लेट हाथ में उठाई, युवक ने उसकी जैकेट की जेब से मोबाइल फोन निकालने की कोशिश की। उस जेब में दो मोबाइल फोन थे समझ में आने पर अनन्यादेवी ने युवक का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top