हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा अकबरपुर में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। विवाहिता की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देने का भी आरोप लगाया।
आरोप है कि ससुराल वाले कार और बुलेट की मांग कर रहे थे। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टरो ने युवती की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों की तरफ से कार और बुलेट की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसको लेकर उनकी तरफ से कुछ समय भी मांगा गया। बावजूद इसके अब उनकी बेटी के ससुराल वालों और उसके पति ने मिलकर उनकी लड़की के साथ लाठी डंडो से मारपीट की। जिसके कारण वह बुरी तरीके से घायल हो गई। वही परिजनों ने उसे जहर देने का आरोप भी लगाया।
उनका कहना है कि लड़की को घायल अवस्था में छोड़कर ससुराल वाले घर से फरार हो गए। वहीं युवती की हालत को नाजुक देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टरो ने युवती को हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि युवती की हालत नाजुक है जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस मामले पर मंगलौर कोतवाली पुलिस जांच कर कार्यवाही में जुट गईं है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला