बलरामपुर, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपित सहायक शिक्षक को बीते मंगलवार 4 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस के द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपित सहायक शिक्षक विक्रम सोनी अक्सर नाबालिग लड़की के घर आना-जाना करता था। आरोपित सहायक शिक्षक विक्रम सोनी ने मासूम नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपित सहायक शिक्षक ने मेरे साथ बीते अगस्त माह से गलत काम (दुष्कर्म) किए है।जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर 26 जनवरी 2025 को केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी । पुलिस की तत्परता से त्रिकुंडा में अपराध क्रमांक 01/2025 धारा 64 (2) ड बीएनएस, पॉक्सो एक्ट की धारा 04, 06 कायम कर आरोपित को 4 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
