West Bengal

स्कूटी चोरी के आरोप में आरोपित गिरफ्तार, स्कूटी भी बरामद

गिरफ्तार स्कूटी चोरी के साथ खड़े पुलिसकर्मी जांच करते हुए

सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विशाल राउत है। वह टिकियापाड़ा का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से स्कूटी भी बरामद कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के मिलनपल्ली निवासी सतपाल जिंदल का 20 फ़रवरी की सुबह एसएफ रोड से स्कूटी चोरी हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने सिलीगुड़ी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई।शिकायत के आधार पर सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने एसएफ रोड पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से आरोपित की शिनाख्त की।

इसके बाद आरोपित को शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने चोरी हुई स्कूटी भी बरामद कर ली। सिलीगुड़ी थाने कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top