CRIME

बागेश्वर के सिमगड़ी डाकघर में 33 लाख रुपये गबन का मामला, आराेपित पाेस्टमास्टर गिरफ्तार 

गिरफ्तार गबन का आरोपी पोस्टमास्टर सुरेंद्र पंचपाल

बागेश्वर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बागेश्वर जनपद के सिमगड़ी डाकघर में लगभग 33 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि डाकघर का पाेस्टमास्टर ही खाताधारकाें की खाताें पर नजर गड़ाए बैठा था। शनिवार काे पुलिस ने आरोपित पोस्टमास्टर को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

दरअसल, गत 25 अक्टूबर को डाकघर सिमगड़ी के डाक निरीक्षक अनिल व्यास ने खाताधारकों की शिकायत पर जांच के बाद कांडा थाने में तहरीर दी कि सिमगड़ी पाेस्टमास्टर सुरेंद्र सिंह पंचपाल (32) पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट सिमगड़ी ने अपनी नियुक्ति 13 मार्च 2012 के बाद से बचत खातों में कूटरचित पासबुक बनाकर कुल 59 खाताधारकों की 25 लाख 66 हजार 950 रुपये गबन की है। यही नहीं, डाकघर सिमगड़ी से भी सात लाख 1855 रुपये गबन किया है।

जांच के बाद मामले की जानकारी हुई है। जांच में कुल 32 लाख 68 हजार 805 रुपये गबन पाया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पाेस्टमास्टर के विरुद्ध कांडा थाने में धारा 409/420/467/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कांडा पुलिस ने गबन की धनराशि बरामद करने और गबन में किसी अन्य की भूमिका होने के संबध में गहनता से विवेचना की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर आरोपित पाेस्टमास्टर को उसके घर सिमगड़ी से गिरफ्तार कर लिया।

(Udaipur Kiran) / कमल किशोर कांडपाल

Most Popular

To Top