CRIME

लखनऊ: बच्ची से गलत हरकत करने वाला आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर थाना की फाेटाे

लखनऊ, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को मासूम बच्ची से गलत हरकत करने वाले आरोपित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने मंगलवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात को एक महिला ने थाना में आकर तहरीर दी। उसने बताया कि उसके पति के दोस्त कुंदन कश्यप ने उनकी साढ़े तीन साल की बेटी को बहला फुसला कर ले जाकर उसके साथ शर्मनाक हरकतकिया। पुलिस ने तहरीर क आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

विवेचना अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक द्वारा की जा रही थी। अभियुक्त कुंदन कश्यप की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश की जाने लगी। रात दो बजे के आसपास उसकी लोकेशन बंधा रोड पर मिली। पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया गया। इस पर अभियुक्त कुंदन कश्यप ने जान से मारने की नीयत से पुलिस के ऊपर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसको पकड़ कर इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top