Madhya Pradesh

अशोकनगर: युवक को बोरी में बंद कर फेंकने वाले सरगना पर दो हत्यायें पूर्व में करने का भी आरोप

अशोकनगर: युवक को बोरी में बंद कर फैंकने वाले सरगना पर दो हत्यायें पूर्व में करने का भी आरोप

अशोक नगर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर के छैघरा कालोनी के युवक अक्षय लोधी के साथ बीते 16 फरवरी को बेरहमी से मारपीट कर मरा समझ कर बोरी में बंद कर चंदेरी के खदान में फैंकने का मुख्य आरोपी जगदीश राजपूत पर पुलिस ने ईनाम 10 हजार रखा हुआ है, वह अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

वहीं अक्षय लोधी ने उसके साथ की गई बेरहमी से मारपीट के आरोपी के बारे में एक और खुलासा कर कहा है कि उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर मरा समझ कर बोरी में बंद कर फैंकने वाला जगदीश राजपूत आदतन हत्या करने का आरोपित है। उसके साथ की गई जघन्य वारदात के पूर्व भी एक वर्ष पूर्व दो लोगों की हत्या कर चुका है।

अक्षय लोधी ने बताया कि मेरे से जगदीश राजपूत का विवाद होने से पहले एक वर्ष पूर्व इसी तरह का विवाद जगदीश राजपूत का विवाद प्रमेंन्द्र लोधी और विकेश यादव से हुआ था, उनको भी जगदीश राजपूत द्वारा मारा गया था, दोनों को गुना बुलाते हुए रास्ते में मारा गया था। उस समय दोनों मृतक समेत एक कल्ला जोगी नामक युवक भी साथ था, जो बच गया था, आरोपी के दबाव बनाने के कारण कल्ला जोगी फरार चल रहा है।

अक्षय द्वारा आरोपित जगदीश राजपूत के बारे में दी गई जानकारी का बड़ा खुलासा आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में हो सकेगा। कि क्या वाकई में आरोपित हत्या करे का आदतन आरोपी है, जिससे और भी बड़े खुलासे से इंकार नहीं किया जा सकता।

उक्त सनसनीखेज मामले में हालांकि चंदेरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपित जगदीश राजपूत के साथी गोविंद परिहार, विक्की परिहार, प्रदीप परिहार के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपित पर पुलिस द्वारा ईनाम 10 हजार रखे जाने के बावजूद अभी वह पुलिस पकड़ से दूर है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top