HEADLINES

पुलिस पर फायरिंग कर भागने के कोशिश करने वाले अभियुक्तों को सजा

कोर्ट

जयपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-4 ने पुलिस अभिरक्षा के दौरान सरकारी पिस्टल छीनकर पुलिस पर गोली चलाकर भागने का प्रयास करने वाले अभियुक्त प्रदीप शुक्ला और ऋषभ को दो-दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्तों पर जुर्माना भी लगाया है।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक अनिल चौधरी ने अदालत को बताया कि जी क्लब में फायरिंग करने से जुडे मामले में जयपुर कमिश्नरेट की टीम ने दोनों अभियुक्तों और एक नाबालिग को आगरा में गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम 31 जनवरी, 2023 को इन अभियुक्तों को जयपुर ला रही थी। इस दौरान खो-नागोरियान थाना इलाके में अभियुक्तों ने पुलिस जीप में बैठे पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी फायरिंग में अभियुक्तों और नाबालिग के पांव में गोली लगी। इस पर पुलिस ने उन्हें भागने में कामयाब नहीं होने दिया और मौके पर ही पकड़ लिया। दूसरी ओर बचाव पक्ष की ओर से कहा गया कि प्रकरण में अभियोजन पक्ष ने झूठी कहानी गढी है। पुलिस ने उन्हें अपनी अभिरक्षा में रखते हुए ही पांव पर गोली मारकर कर घायल किया है। उनकी ओर से न तो गोली चलाई गई और ना ही घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल हुआ। ऐसे में उन्हें दोषमुक्त किया जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्तों को सजा सुनाई है। गौरतलब है कि घटना के बाद रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसके लिखा गया कि हम सभी चाहते तो क्लब में किसी को भी गोली मार सकते थे, चलो जंग की शुरुआत गोली मारने से ही करेंगे। घटना के अनुसार 28 जनवरी की रात तीन बदमाशों में जवाहर सर्किल थाना इलाके में जी क्लब में फायरिंग की थी। घटना के बाद फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग के मेंबर रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top