Assam

पुलिस को धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 02 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के मोरीगांव जिले में पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार और शारीरिक हमला करने के आरोप में कथित राजनीतिक कार्यकर्ता रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपित भूरागांव इलाके का भाजपा कार्यकर्ता बताया जाता है।

मामला 24 फरवरी की शाम का है, जब पुलिस अधिकारी देवजीत सैकिया ने एक महिला आरोपित को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया था। इसी दौरान करीब 8:40 बजे बहारुल इस्लाम और फरीद उद्दीन के नेतृत्व में कुछ लोग थाने पहुंचे और अधिकारी से बहस करने लगे। इस दौरान उन्होंने धक्का-मुक्की भी की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

इसी बीच, कुछ अज्ञात लोगों के साथ रफीकुल इस्लाम भी थाने पहुंचा। उसने पुलिस कर्मी के विरोध के बावजूद अंदर घुसकर अधिकारी देवजीत सैकिया से बहस की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, थाने की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की गई। बाद में, रफीकुल इस्लाम ने बहारुल इस्लाम और फरीद उद्दीन को जबरदस्ती छुड़ाकर वहां से ले गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top