
गुवाहाटी, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी में पुलिस के साथ आज तड़के हुए एक एनकाउंटर में चोरी के आरोपित जुएल खान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना आज तड़के 1:30 बजे के आसपास राजधानी के हातीगांव इलाके में हुई।
पुलिस के अनुसार, जुएल खान सिजूबाड़ी के नवज्योति पथ में रहता है। संदेह के आधार पर हातीगांव पुलिस की टीम उसके घर पहुंची, जहां से चोरी के दो एटीएम कार्ड और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई। एटीएम कार्ड विजय शर्मा से लूटे गए थे।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी से बचने के लिए जुएल बाथरूम की खिड़की से फरार हो गया। तलाशी के दौरान वह दुआत नगर में पुलिस से आमने-सामने हो गया। इस दौरान उसने धारदार हथियार से पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई, जिसकी वजह से वह घायल हो गया।
फिलहाल, जुएल खान को इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, वह कई चेन स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं में भी शामिल था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
