Haryana

फरीदाबाद में  स्टेडियम से लोहे की चादर चोरी करने का आराेपी  गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त आरोपी सागर।

फरीदाबाद, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में पुलिस ने चोरी करने वाला बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस चौकी टाउन नम्बर 2 में मनीष कुमार निवासी पाण्डव नगर दिल्ली ने एक शिकायत दी कि वह रंजित विल्डकोन में साइट इंचार्ज के पद पर तैनात है। जिसको कम्पनी के द्वारा राजा नाहर सिंह स्टेडियम तैयार करने का कॉन्ट्रैक्ट के लिए तैनात किया है। राजा नाहर सिंह स्टेडियम में चारों तरफ राउंड सेफ मे लोहे की बडी-2 चादर लगाई हुई है, जो चोरी हो गई। जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। अपराध शाखा टीम ने आरोपी सागर निवासी गांव पाली धौज को सेक्टर-28/29 पुल के एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी से 47 पाईप लोहा, 4 प्लेट लोहा और वारदात में प्रयोग स्कॉर्पियो बरामद की गई। आरोपी नशे का आदी है। आरोपी ने नशे की पूर्ति के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top